एमबीबीएस एक नोबल प्रोफेशन है जो आपको एक रिवार्डिंग करियर बनाने के लिए आधार देता है. अपनी एमबीबीएस की स्टडी पूरी करने के बाद, आप अवश्य सोच रहे होंगे कि अब आगे क्या करें? अधिकांश एमबीबीएस ग्रेजुएट्स एमएस या एमडी में से कोई एक ऑप्शन चुनते समय कंफ्यूज हो सकते हैं. एमबीबीएस करने के बाद कौन से बेस्ट ऑप्शन्स हैं? क्या आपको अपने एमबीबीएस की स्टडी पूरी करने के तुरंत बाद जॉब ज्वाइन कर लेनी चाहिये या फिर, आगे अपनी स्टडीज जारी रखनी चाहिए? ये कुछ सामान्य प्रश्न मेडिकल स्टूडेंट्स के दिमाग में घूमते रहते हैं और वे अपने आपको पूरी तरह अधर में लटका हुआ पाते हैं.
0 Comments
Hello welcome,
EmojiPlease do not enter spam link and comments thank you.